kheragarh में सिपाही को गोली मारने वालों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
kheragarh 10 हजार का इनामी दूसरा बदमाश भी पकड गया
मनीष मिश्रा / बाबा न्यूज
खेरागढ़। बीते दिनों सिपाही पर गोली चलाने वाले खनन माफिया के गुर्गों में शामिल दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं, 10 हजार का इनामी दूसरा बदमाश को पकड लिया गया है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य आरोपी सत्यप्रकाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
एसीपी इमरान अहमद ने बाबा न्यूज बताया कि मंगलवार सुबह लगभग चार-पांच बजे खेरागढ़ थाने को सूचना मिली कि 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश प्रदीप उर्फ गंगे अपने भाई के साथ भागने की फिराक में है। इसके बाद उसकी घेराबंदी की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने काली माता के मंदिर के पास दोनों को चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही वो भागने लगे। पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और इसमें एक आरोपी राजू के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसके भाई प्रदीप ने सरेंडर कर दिया।