KHANDAR // पाण्डाल सज गए, बप्पा की जय-जयकार से गूँज उठा शहर

खण्डार में आज भाद्रपद की चतुर्थी के साथ ही खण्डार में गणपति महोत्सव का आगाज हो गया है। हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया की जय-जयकार गूँज रही है। शहर के लोग अपने-अपने घरों में गणेश जी का पूजन करेंगे और पाण्डाल सजाकर उत्सव की तैयारी पूरी कर चुके हैं।

खण्डार स्थित खारी बावड़ी हनुमान जी पर भी गणेश सेवा समिति द्वारा भव्य पाण्डाल सजाया गया है, जहाँ गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 6 सितंबर, अनन्त चतुर्दशी तक चलेगा। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से जगमोहन एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी, जो देर रात 11 बजे तक चलेगी।
6 सितंबर को गणेश प्रतिमा को भव्य शोभायात्रा के साथ रामेश्वर धाम पहुँचाकर विसर्जन किया जाएगा और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज विनायक सेवा समिति द्वारा खण्डार शहर में शाम 4 बजे से भव्य गणेश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियाँ सजाई गई हैं। शोभायात्रा भूतेश्वर महादेव, पुरानी कचहरी से शुरू होकर गीताभवन में समापन होगी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर के खण्डार से बृजेश कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट