KHANDAR // खण्डार-नायपुर सड़क हादसे की सुध ले प्रशासन

Khandar

KHANDAR // नायपुर सड़क टूटने से ग्रामीणों का हाल बेहाल, प्रशासन कार्रवाई में सुस्त

KHANDAR
KHANDAR

खण्डार शहर वर्तमान में हर ओर से अलग-थलग पड़ गया है। यहाँ से आने-जाने वाले सभी मार्ग फिलहाल बंद हैं। सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली सड़क बोदल की ओघाड़ पुलिया टूटने की वजह से बंद है, जबकि खण्डार-कर्णपुर स्टेट हाईवे पर बनास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद है। इसी तरह, नायपुर से खण्डार को जोड़ने वाली सड़क गोठ बिहारी के पास टूटने से बंद पड़ी है।

KHANDAR
KHANDAR

इन सभी मार्गों में सबसे अधिक दुर्दशा नायपुर सड़क की है। कर्णपुर स्टेट हाईवे पर बनास पुलिया और बोदल की ओघाड़ पुलिया की मरम्मत कार्य चल रहे हैं, लेकिन नायपुर सड़क मार्ग फिलहाल जस का तस है। न तो प्रशासन की नजर इस पर है और न ही मरम्मत कार्य शुरू होने के कोई आसार दिखाई दे रहे हैं। सड़क गहरी खाई में तब्दील हो चुकी है और ग्रामीण पैदल ही सफर करने को मजबूर हैं।

और बात यह है कि इस मार्ग पर वाटर बक्स को सप्लाई करने वाले बिजली के पोल पिछली बारिश में गिरकर अड़े पड़े हैं, जो आज भी उसी हालात में हैं। इस मार्ग पर गोठ बिहारी, कुशलपुर, ईटावदा, तलावड़ा, डाबिच, नायपुर, सावटा एवं कई छोटे-बड़े गाँव स्थित हैं, जिनके ग्रामीण बोझा उठाकर पैदल ही मंजिल पाने को विवश हैं और लाचारी भरी निगाहों से प्रशासन की सुध लेने की आस लगाए बैठे हैं।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सवाई माधोपुर के खण्डार से बृजेश कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

TONK // टोंक में डीएमएफटी जिला कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *