KHAIRTHAL-TIJARA // हरसौली से बहरोड़ तबादले पर जेई मोनिका को दी विदाई, गजानंद कुमावत का हुआ स्वागत

खैरथल तिजारा जिले के हरसौली विधुत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल का तबादला हरसौली से बहरोड कोटपुतली जिले के सोतानाला गुती में होने पर गुरुवार को विधुत विभाग कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। वही उनकी जगह आए नए कनिष्ठ अभियंता गजानंद कुमावत का भी विद्युत कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया हरसौली जेईएन रहते हुए उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छा तालमेल होने के कारण कभी कोई परेशानी नहीं हुई। वही बिजली उपभोक्ताओं को भी बिजली से संबंधित कोई समस्या नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रख कर कार्य किया।
यहां के लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला। वही सहायक अभियंता देशराज मीणा ने इस मौके पर कहा कि ट्रांसफर एक सरकारी प्रक्रिया है। ट्रांसफर होना कोई बड़ी बात नहीं है बस हमारा फोकस बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई समस्या ना हो और निगम के निर्देशानुसार ईमानदारी से काम करना ही सबसे बड़ी बात है। इस दौरान सहायक अभियंता देशराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल , जेईएन गजानन कुमावत ,सतपाल सिंह, हुकम सिंह ,अमित बेरी , एआरओ अमित बेरी , हुकम बाबूजी, पंकज जेईएन ,सतपाल सिंह, फतेह सिंह, रामवीर, निर्मला, राजेंद्र ,मानसिंह ,दुलीचंद ,मनोज आदि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट