KHAIRTHAL-TIJARA // हरसौली जेई मोनिका अग्रवाल का तबादला

KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA // हरसौली से बहरोड़ तबादले पर जेई मोनिका को दी विदाई, गजानंद कुमावत का हुआ स्वागत

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

खैरथल तिजारा जिले के हरसौली विधुत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल का तबादला हरसौली से बहरोड कोटपुतली जिले के सोतानाला गुती में होने पर गुरुवार को विधुत विभाग कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। वही उनकी जगह आए नए कनिष्ठ अभियंता गजानंद कुमावत का भी विद्युत कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया हरसौली जेईएन रहते हुए उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छा तालमेल होने के कारण कभी कोई परेशानी नहीं हुई। वही बिजली उपभोक्ताओं को भी बिजली से संबंधित कोई समस्या नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रख कर कार्य किया।

यहां के लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला। वही सहायक अभियंता देशराज मीणा ने इस मौके पर कहा कि ट्रांसफर एक सरकारी प्रक्रिया है। ट्रांसफर होना कोई बड़ी बात नहीं है बस हमारा फोकस बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई समस्या ना हो और निगम के निर्देशानुसार ईमानदारी से काम करना ही सबसे बड़ी बात है। इस दौरान सहायक अभियंता देशराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल , जेईएन गजानन कुमावत ,सतपाल सिंह, हुकम सिंह ,अमित बेरी , एआरओ अमित बेरी , हुकम बाबूजी, पंकज जेईएन ,सतपाल सिंह, फतेह सिंह, रामवीर, निर्मला, राजेंद्र ,मानसिंह ,दुलीचंद ,मनोज आदि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर में हुक्का कैफे पर छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *