KHAIRTHAL-TIJARA // मुण्डावर तहसील में ACB की कार्रवाई, विरासत दर्ज कराने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

KHAIRTHAL-TIJARA – ACB ने आज खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर तहसील के मातौर पटवार हल्के के पटवारी अशोक कुमार को 1000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

KHAIRTHAL-TIJARA – परिवादी से भाभी के बच्चों के नाम विरासत दर्ज कराने के लिए पटवारी अशोक कुमार ने 2000 रुपये की मांग की थी, जिसमें से पहले 500 रुपये पहले ही ले चुका था।
और 1000 रुपये की राशि लेते समय ACB ने उसे गिरफ्तार किया।

KHAIRTHAL-TIJARA – यह कार्रवाई एसीबी चौकी अलवर ने एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
KHAIRTHAL-TIJARA खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA
JAIPUR // ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एमडीएमए बरामद
KHAIRTHAL-TIJARA // पीएफ बकाया को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई
BIKANER // हीटवेव से बचाव हेतु चिकित्सा सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था के निर्देश
BIKANER // 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद, एक आरोपी गिरफ़्तार