KHAIRTHAL-TIJARA // वृक्षारोपण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA // जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने हरियालो राजस्थान अभियान में लक्ष्य अनुरूप वृक्षारोपण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सही स्थान पर किया जाए ताकि उसको समय-समय पानी एवं सुरक्षा मिलती रहे।जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA – उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने एमपी परिवादों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर परिवादों के जवाब भिजवाने की निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें

उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल , कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, बिजली विभाग, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

BIKANER// विधायक व्यास ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *