KHAIRTHAL-TIJARA // औद्योगिक से निकलने वाले अपशिष्ट पानी को भिवाड़ी की खुली नालियों में छोड़ते हुए एक टैंकर को जब्त किया

KHAIRTHAL-TIJARA – खैरथल-तिजारा, में जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार बनाई गई संयुक्त टीम ने औद्योगिक से निकलने वाले अपशिष्ट पानी को भिवाड़ी की खुली नालियों में छोड़ते हुए एक टैंकर को जब्त किया।यह कार्रवाई पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के निरीक्षण उपरांत की गई। मंत्री यादव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि टैंकरों के माध्यम से अपशिष्ट जल का अवैध निस्तारण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।इसके तुरंत बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र ने संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर निगरानी बढ़ाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में पुलिस विभाग द्वारा रविवार को प्रदूषित पानी से भरे एक टैंकर को जब्त किया गया।संयुक्त टीम ने टैंकर में भरे अपशिष्ट जल के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भिवाड़ी की लैब में भेजा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
BADI // मोहर्रम पर निकाले गए ताजिए, मातमी धुनों के बीच अकीदतमंदों ने पेश की श्रद्धांजलि