KHAIRTHAL-TIJARA // बोलनी गांव की आशा देवी को पक्के घर की मिली मंजूरी, बारिश में भीगता परिवार अब जी पाएगा सम्मानजनक जीवन

KHAIRTHAL-TIJARA – गरीबी और कठिन हालातों में जीवन यापन कर रही आशा देवी पत्नी सतीश कुमार, ग्राम बोलनी की निवासी हैं। उनके पास कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात के मौसम में पानी टपकता था और घर के भीतर कीचड़ भर जाती थी। ऐसे हालात में आशा देवी और उनका परिवार कई वर्षों से बेहद कठिन परिस्थितियों में रह रहे थे। लेकिन जब उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास की स्वीकृति मिली, तो उनके जीवन में एक नई आशा का संचार हुआ।
KHAIRTHAL-TIJARA – आशा देवी बताती हैं कि, “हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे जैसे गरीब परिवार को भी एक पक्के घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। बरसात के समय हम पूरी रात पानी से भीगते रहते थे, लेकिन अब हम अपना खुद का पक्का मकान बना रहे हैं। यह योजना हमारे जैसे लोगों के लिए वरदान है।” वह यह भी कहती हैं कि अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ रहा है, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल से धन्यवाद करती हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर बेघर और कच्चे घर में रहने वाले परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ₹1.20 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का योगदान होता है। इसके साथ ही निर्माण में मनरेगा के तहत 90 दिन का श्रम रोजगार भी दिया जाता है, जिससे आर्थिक सहायता के साथ रोज़गार भी मिलता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
आशा देवी की यह कहानी सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की कहानी है। उनका कहना है कि यह योजना केवल ईंट और सीमेंट से घर बनाने की नहीं, बल्कि गरीब परिवारों को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ जीने की एक नई शुरुआत है।
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर संगोष्ठी, कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
BIKANER // शिविर में एक दिन में खाता विभाजन और पशुओं का टीकाकरण, ग्रामीणों को मिला राहत का लाभ