KHAIRTHAL-TIJARA // मुसाखेड़ा जन सेवा शिविर में किसान की भूमि प्रविष्टि त्रुटि का समाधान, 10 वर्षों बाद मिला न्याय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मुसाखेड़ा उपखंड किशनगढ़ बास में आयोजित जन सेवा शिविर ने एक आम किसान की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर उसे राहत की सांस दिलाई। शिवकुमार पुत्र कुडीयाराम, जाति मेघवाल, निवासी गांव माछरोली, बीते 10 वर्षों से बैंक रिकॉर्ड में हुई एक गलत भूमि प्रविष्टि (एंट्री) के कारण परेशान थे। इस त्रुटि के चलते न तो वह ऋण सुविधा ले पा रहे थे, और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पा रहे थे।
शिविर के दौरान जब शिवकुमार ने अपनी समस्या प्रस्तुत की, तो तहसीलदार श्री नरेंद्र भाटिया के निर्देशन में हल्का पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा मौके पर ही रिकॉर्ड की सत्यापन एवं जांच की गई। तत्पश्चात भूमि अभिलेखों में दुरुस्ती (सुधार) की कार्रवाई की गई, जिससे शिवकुमार का अधिकार पुनः बहाल हो गया। समस्या के समाधान के बाद शिवकुमार ने सरकार की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा:- “पिछले 10 वर्षों से मेरी सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन आज इस शिविर में मुझे न्याय मिला। मैं मुख्यमंत्री जी, प्रशासन का आभार प्रकट करता हूं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
यह शिविर हमारे जैसे छोटे किसानों के लिए वरदान है।” राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी शिविर न केवल योजनाओं का लाभ देने में बल्कि वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान में भी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
CHITTORGARH // धार्मिक कथा में चेन चोरी, अंतर्राज्यीय महिला गिरोह गिरफ्तार