KHAIRTHAL-TIJARA // किशनगढ़बास में सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, जब तक भुगतान नहीं तब तक काम नहीं

किशनगढ़बास नगर पालिका के सफाई कर्मचारी दो साल से लंबित पीएफ भुगतान और समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज़ होकर कर रहे हड़ताल। नाराज़ कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और काम पर लौटने से इंकार किया।

सफाई कर्मचारी संघ का कहना है की ठेकेदार द्वारा पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों के पीएफ का लाखों रुपये बकाया है। इसके साथ ही समय पर मासिक वेतन भी नहीं दिया जा रहा। कर्मचारियों का आरोप है कि कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और अधिकारी-ठेकेदार सिर्फ झूठे आश्वासन देते हैं। हड़ताल को समाप्त कराने के लिए एसडीएम मनीष जाटव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई, जिसमें नगर पालिका ईओ मुकेश शर्मा और पालिका अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
इस हड़ताल से शहर के बाजारों में गंदगी और नालियों की सफाई न होने से कस्बावासी भी नाराज़ है।
ईओ मुकेश शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों से बातचीत हो चुकी है और शुक्रवार तक स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सफाई कर्मचारी राजेश वाल्मीकि का कहना है कि जब तक पीएफ का पूरा भुगतान नहीं होगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // हीटवेव से बचाव हेतु चिकित्सा सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था के निर्देश
BIKANER // 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद, एक आरोपी गिरफ़्तार
JAIPUR // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जल शक्ति मंत्री से मुलाकात