KHAIRTHAL- TIJARA//माछरोली पंचायत के गांव गूगलहेडी में 100 लोगों को मिला रास्ता, मौके पर ही प्रकरण तैयार कर मिली राहत।

खैरथल-तिजारा में 28 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा खैरथल तिजारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी मूलभूत समस्याओं से मुक्ति दिला रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को माछरोली ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ। जहां गांव गूगलहेडी में अतिक्रमण किए गए

रास्ते को खुलवाकर 100 लोगों को रास्ता प्रदान कर बड़ी राहत दी गई। यह कार्य तहसीलदार नरेंद्र सिंह भाटिया और हल्का पटवारी द्वारा तुरंत मौका निरीक्षण कर रास्ता प्रकरण तैयार करने के बाद उपखंड न्यायालय में पेश किया गया।माछरोली ग्राम पंचायत के गांव गूगलहेडी में लगभग 25 घरों तक पहुंचने का रास्ता उपलब्ध नहीं था।
जिसके कारण उन्हें रोजमर्रा के जीवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ता मिलने की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में भारी उत्साह और संतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा। हमें विश्वास नहीं था। यह समस्या इतनी जल्दी हल हो जाएगी। इस पखवाड़े ने हमें बहुत बड़ी राहत दी है। अब हमारे बच्चों को स्कूल जाने या बीमार होने पर अस्पताल पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। उन्होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
KHAIRTHAL- TIJARA// जिला कलेक्टर ने ग्राम पाटन अहिर में रात्रि चौपाल का किया आयोजन।