KHAIRTHAL- TIJARA// जिला कलेक्टर ने ग्राम पाटन अहिर में रात्रि चौपाल का किया आयोजन।

KHAIRTHAL TIJARA// जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश।
खैरथल-तिजारा में 28 जून को जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत पाटन अहिर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन की ओर से कुल 21 परिवाद प्राप्त हुए। जिन्हें जिला कलेक्टर ने मौके पर ही गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को सात दिवस में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

KHAIRTHAL- TIJARA// जिला कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा अधिकारी किसी भी प्रकरण को लंबित न रखें। यदि कोई मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है। तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों को परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क बनाकर एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए।
KHAIRTHAL- TIJARA// विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी जांच, किसान उपकरण अनुदान योजना, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया।
KHAIRTHAL- TIJARA// उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी रेखा यादव, तहसीलदार यादव, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत, समस्त ग्रामवासी एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
JAIPUR // भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश वाले बयान पर BJP का पलटवार
TONK // 30 जून को टोंक में होगा जार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह