KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल-तिजारा में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने की समीक्षा बैठक, अपात्रों को हटाकर पात्रों को लाभ दिलाने पर जोर

KHAIRTHAL-TIJARA – खैरथल-तिजारा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘गिव अप’ अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से सब्सिडी वाले राशन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वास्तविक जरूरतमंद और पात्र लाभार्थियों तक खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पहुँच सके।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पात्र उपभोक्ताओं की शीघ्र पहचान कर उन्हें योजना से तुरंत जोड़ा जाए। बैठक में जिला रसद अधिकारी सहित उपखंड अधिकारी भी उपस्थित रहे और अभियान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री वितरण प्रणाली की वर्तमान स्थिति, वितरण की पारदर्शिता, शिकायत निवारण तंत्र और उपभोक्ता अधिकारों को लेकर चर्चा की बैठक में जिला कलक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहू, रसद अधिकारी राकेश सोनी, तिजारा पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान संता देवी, किशनगढ़ बास पंचायत समिति प्रधान बीपी सुमन, जिला रसद विभाग के अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल-तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
DUNGARPUR // अंत्योदय संबल शिविरों में बरसी राहत