KHAIRTHAL-TIJARA // कोटकासिम पंचायत समिति के गांवों में अंत्योदय शिविर, 60 से अधिक योजनाओं की दी जानकारी

KHAIRTHAL-TIJARA – खैरथल जिले की कोटकासिम पंचायत समिति के गांव हरसौली और जटियाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का हुआ आयोजन।

KHAIRTHAL-TIJARA – शिविर के दौरान नोडल अधिकारी कोटकासिम एसडीएम रेखा यादव ने राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक अधिकारिता विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों में राज्य सरकार की चल रही 60 से ज्यादा जनकल्याण योजनाओं ने बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एसडीएम रेखा यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। ताकि सरकार की योजनाओं से कोई वंचित न रहे। वही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर उसका निस्तारण भी किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
इस दौरान शिविर प्रभारी तहसीलदार वीरेन्द्र सेन, सहायक अभियंता जलदाय निखिल खंडेलवाल, सहायक कृषि अधिकारी महेश खेरिया, हरसौली सरपंच ओमेश चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
TONK // आपातकाल को भाजपा ने बताया ‘संविधान हत्या दिवस’
BIKANER // कलेक्टर ने शिविरों का निरीक्षण कर दी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने की हिदायत
BANSWARA // गिरफ्तारी के बाद किडनैपर ने किया गला काटने का प्रयास