KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल-तिजारा में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण, SDM रेखा यादव ने बताया उद्देश्य

खैरथल तिजारा जिले की कोटकासिम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झाड़का और पतलिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न विभागों में चल रही 60 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आसानी से पहुंचाया जा सके।

नोडल अधिकारी कोटकासिम एसडीएम रेखा यादव ने बताया कि कोटकासिम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झाड़का व पतलिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों में राज्य सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। वही शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर शिविर प्रभारी हरसौली नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सेन, कोटकासिम नायब तहसीलदार महेश गुर्जर, जलदाय विभाग सहायक अभियंता निखिल गुप्ता,सहायक कृषि अधिकारी महेश खेरिया, विधुत विभाग कनिष्ठ अभियंता मोनिका अग्रवाल, कानूगो कुलदीप चौधरी, मनोज खेरिया, सतपाल सिंह, झाड़का सरपंच प्रतिनिधि शीशराम चौधरी, पतलिया सरपंच प्रतिनिधि सूरजभान और सुबेसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट