KHAIRTHAL-TIJARA // खैरताल तिजारा की छात्रा कंगना ने टॉप कर बढ़ाया राज्य का मान

खैरताल तिजारा, राजस्थान को टॉप करने वाली छात्रा कंगना कौशलानी ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम 99.20% अंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की।

आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में कंगना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि विद्यालय और पूरे शहर का नाम रोशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कंगना को फोन करके दी शुभकामनाएं। कंगना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को दिया। कंगना सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती थी तथा नियमित 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। निरंतर मेहनत, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच से यह मुकाम हासिल किया।
कंगना की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत्र बनी। स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने कंगना को बधाई दी है। कंगना भविष्य में CA बनना चाहती हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरताल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर: दोस्त ने रची साजिश, पुलिस की सजगता से बेगुनाह बचा