KHAIRTHAL-TIJARA // दुकानदारों और भवन मालिकों को सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह

KHAIRTHAL-TIJARA खैरथल के भिवाड़ी मे लगातार गर्मी के कारण हो रही आगजनी की घटनाओं को देखते हुए भिवाड़ी SP ज्येष्ठा मैत्रेई द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी। गर्मी के मौसम में शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग को रोकने के लिए कई सुरक्षा सुझाव दिए गए।
SP ने दुकान संचालकों और भवन मालिकों को कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी। दुकानदारों को दुकान बंद करते समय सभी बिजली के उपकरणों को बंद कर सर्किट से प्लग को निकलने और दुकानों में स्थापित मंदिरो की लाइटो को भी बंद करने की सलाह दी। गुणवत्ता वाली विद्युत तारों और उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी। किसी भी तार को खुला नहीं छोड़ना और शार्ट सर्किट से बचने के लिए विद्युत पैनल बॉक्स में MCB या RCCB लगवाना आदि की सलाह दी। ऐसे उपकरण ओवरलोड होने तथा शार्ट सर्किट की स्थिति में अपने आप अपनी बिजली काट देते हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
दुकानो और भवनों को चूहो और कीड़ों से किस प्रकार सुरक्षित रखना है इसकी भी सलाह दी। इन सभी की सलाह SP द्वारा दुकान संचालको सुर भवन मालिकों को दी गयी।
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा रिपोर्ट
BADI // चकाचक बगीची की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर नागरिकों का हंगामा
BANSWARA // बांसवाड़ा में बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
