Khairthal tijara // आयुर्वेद निःशुल्क अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन।

खैरथल जिले की कोटकासिम पंचायत समिति के गांव हरसौली में चल रहे दस दिवसीय निःशुल्क अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को हुआ। संतदास मंदिर विकास समिति सदस्यों द्वारा शिविर में सहयोग देने वाले सदस्यों व चिकित्सकीय टीम का फूलमाला और उपहार देकर सम्मान किया।
वही संतदास मंदिर विकास समिति अध्यक्ष पूर्ण दादा ने बताया कि संतदास मंदिर परिसर में संतदास सेवा विकास समिति और आयुर्वेद विभाग के सयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय आयुर्वेद निःशुल्क अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका हरसौली सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ लिया। वही चिकित्सको द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी दी गई।
इस दौरान संतदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूर्ण दादा, आयुर्वेद उप निदेशक डॉ कर्णसिंह दहीया, डॉ अशोक यादव, शिविर प्रभारी यादराम गुर्जर, गरीबदास महाराज, हरसौली सरपंच ओमेश चौधरी, संदीप चौधरी,रामचरण मोदी, महावीर चौधरी, रूपचंद सैनी, नीरज चौधरी , महेन्द्र सैनी, नजेंद्र, राजेन्द्र चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// राजस्थान में यह पहली बार, एसीबी ने BAP विधायक को रिश्वत लेते किया ट्रैप