Khairthal//मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौपा ज्ञापन

Khairthal//सड़क हादसे का शिकार हुए पुजारी परिवार के इकलौते बेटे को पचास लाख का मुआवजा दिलाये जाने की मांग
Khairthal//खैरथल! युवा ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क हादसे का शिकार हुए पुजारी परिवार के इकलौते बेटे को न्यायोचित कार्यवाही एवं उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गईं है!
Khairthal//युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया की गत 7 अप्रैल 2025 सोमवार को आइस फैक्ट्री में सप्लाई का कार्य कर परिवार का जीवन यापन करने वाले 18 वर्षीय युवक मणिकांत कार्तिक कौशिक को रॉन्ग साइड से टेम्पो चालक द्वारा स्पीड में टक्कर मार दी थी, जिसे घायल अवस्था में राजकीय सेटेलाइट अस्पताल खैरथल ले जाया गया,जहां से अलवर के सामान्य चिकित्सालय और अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में मालाखेड़ा (अलवर) के पास रास्ते में परिवार के इकलौते पुत्र कार्तिक ने दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गई मिश्रा ने कलक्टर को अवगत कराया की पीड़ित परिवार मंदिर में सेवा पूजा करता है एवं इकलौते बेटे के चले जाने से परिवार स्तबद्ध है साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है।परिवार की स्थिति को देखते हुए ब्राहमण समाज मांग करता है की दोषी टेम्पो चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। घटना का मुकदमा खैरथल थाने में दर्ज है!परिवार का इकलौता और एकमात्र नौकरी कर परिवार का पालन करने वाले युवक की मृत्यु हो जाने से पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है अतः 50 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए ।पीडित परिवार में मृतक युवक की बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसे सरकारी सुविधा प्रदान की जाए।ज्ञापन देने वालों में समाज के अनेको लोग मौजूद रहे!
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//एक प्रयास संस्था का एक और सफल सामाजिक योगदान