KHAIRTHAL // खैरथल में 108 बालिकाओं ने लिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण, रानी लक्ष्मीबाई शिविर के समापन पर हुआ सम्मान समारोह

खैरथल में झूलेलाल मंदिर में पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि किसनगढ़ बास एसडीएम मनीष जाटव ने कहा कि बालिकाएं समाज की गौरव हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र सेवा का अवसर मिलना चाहिए।

उन्होंने योग, साधना व जूडो-कराटे जैसे आत्मरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया 18 मई से 1 जून तक लक्ष्मी नारायण मंदिर में चले शिविर में 108 बालिकाओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लिया और समापन अवसर पर शानदार प्रदर्शन किया।
अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया समारोह में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रज नंदन अवस्थी, समाजसेवी रामबाबू जाटव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे समापन पर ‘अखंड भारत’ पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल से मनीष शर्मा की रिपोर्ट