Khairthal//76 वे पुलिस दिवस के मौके पर राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल टपूकड़ा की बालिकाओं ने टपूकड़ा थाने का किया भ्रमण और समझा थाने की कार्यप्रणाली को।

Khairthal//इस दौरान छात्राओं ने यथा रिकॉर्ड संधारण, मालखाना, कंप्यूटर रुम, वीसी रुम,एफआईआर व जीरो एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया आदि से कराया रूबरू।
Khairthal//वहीं टपूकड़ा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने छात्राओं को साईबर ठगी, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी सहित बच्चों के संबंध में होने वाले अपराधों के बारे में भी बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने पुलिस की कार्य प्रणाली और उनके सामने आने वाली चुनौतियां बच्चों के साथ साझा की और बताया कि पुलिस दिन रात जनता के लिए काम करती है मोबाइल का चलन बढ़ने के बाद पुलिस के सामने नई चुनौतियां आई है । वही बच्चों को मोबाइल का प्रयोग काफी सावधानी से करना चाहिए ताकि साइबर ठगी का शिकार नहीं हो जाए किसी भी समस्या के आने पर पुलिस का सहयोग अवश्य ले और जांच में पुलिस की मदद करें। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहा।
टपूकड़ा खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Pali//प्रचंड गर्मी में पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए हमें संयुक्त रुप से मिलकर प्रयास करने होंगे