khairthal//जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया कोटकासिम क्षेत्र का दौरा

khairthal//अलवर जिला के सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह शेखावत और उनकी टीम ने ग्राम नीमलाका में भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर ही निवारण किया।
khairthal//वही जिन समस्याओं का हल बैठक में नहीं हो सका उसका जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर कोटकासिम क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के अलावा हरसौली और मुंडावर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। कल्याण अधिकारी ने सभी को पेंशन संबंधित नए नियमों के बारे जानकारी , साइबर ठगी से कैसे बचा जाए , और भूतपूर्व सैनिकों के वेलफेयर सम्बंधित जानकारी दी, साथ ही अपनी समस्याओं को किस प्रकार से हल करना है उसके संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर कैप्टन हजारीलाल, कैप्टन सुबे सिंह, सूबेदार मोहन सिंह दहिया , सुबेदार राम सिंह बारेठ, सूबेदार राम अवतार, हवलदार हरिराम सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और वीर नारी उपस्थित रही खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई