khairthal//पड़ोसियों द्वारा 150 मन गेहूं और 40 मन सरसो की फसल काटने को लेकर किसान ने कराया मामला दर्ज।

khairthal//पड़ोसियों द्वारा 150 मन गेहूं और 40 मन सरसो की फसल काटने को लेकर किसान ने कराया मामला दर्ज।

Khairthal
Khairthal

khairthal//खैरथल: भिवाड़ी पुलिस जिले के जैरोली थाना क्षेत्र के बेरला गांव में किसान के खेत से पड़ोसियों द्वारा 150 मन गेहूं और 40 मन सरसो की फसल काटने को लेकर कोर्ट इस्तगासे से किसान ने कराया मामला दर्ज।

khairthal//किशनगढ़ बास के फैजपुर निवासी नंदसिंह ने बताया कि उनकी जमीन तिजारा के बेरला गांव में स्थित है। बेरला गांव निवासी सिमरु, सदन, अरशद, तारीफ, राहुल, खुशी मोहम्मद, शहाबुद्दीन, अजमत, सकरा, इकबाल और शकीरा ने उनकी फसल को जबरदस्ती काट लिया । जिसके बाद 13 मार्च को जब नंद सिंह अपनी सरसों की फसल काटने गया तब आरोपी लाठी डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे और उन्होंने किसान को जान से मारने की धमकी देकर खेत से भगा दिया पीड़ित ने 18 मार्च का तिजारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद तिजारा थाने से अलग जरौली थाना बना दिया गया। जिसके बाद नंद सिंह ने 3 अप्रैल को जेरोली थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर कोई कारवाई नहीं की। जिसके बाद 6 अप्रैल को आरोपियों ने फिर से 150 मन गेहूं और 40 मन सरसो की फसल काट ली। जिसके बाद पीड़ित किसान को न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद अब जेरोली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा कि रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

khairthal//राजस्थान पुलिस की एडीजी आवासन बिनीता ठाकुर ने शनिवार को खैरथल का दौरा किया।

Bikaner//अल सुबह उदासर, रायसर और नौरंगदेसर पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती मंत्री श्री मदन दिलावर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *