khairthal//खैरथल जिले की कोटकासिम पंचायत समिति के गांव हरसौली में चल रहे दस दिवसीय अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का मंगलवार को आयुर्वेद उप निदेशक कर्णसिंह दहीया ने निरीक्षण कर

khairthal//शिविर प्रभारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
khairthal//वही उप निदेशक डॉ कर्णसिंह दहीया ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ यादराम गुर्जर के साथ डॉ पवन यादव, डॉ अशोक यादव, डॉक्टर महेन्द्र प्रजापत, कंपाउडर नेमीचंद एवं ताराचंद जैसी अनुभवी टीम द्वारा 70 से अधिक मरीजों का क्षार सूत्र द्वारा सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। वही भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आए सहयोगियों को भोजन, फल, दुध आदि की व्यवस्था संतदास मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही है। वही जितेन्द्र सोनी, रूपचंद सैनी, महेन्द्र सैनी, महावीर सिंह चौधरी, धर्मपाल रोहिल्ला, नीरज चौधरी आदि समाजसेवी द्वारा भी कैम्प में अपनी निरन्तर सेवाएं दी जा रही है। खैरथल तिजारा मनीष शर्मा रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//गाड़ीयों एवं होटल में हुई, तोड़फोड़ मारपीट एवं फायरिंग में सात आरोपियों को किया गिरफ्तार