राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत पहुंचे भिवाड़ी, अधिकारियों के साथ की मीटिंग

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत पहुंचे भिवाड़ी, अधिकारियों के साथ की मीटिंग
भिवाड़ी के विकास को लेकर हो रही बैठक
Khairthal – राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे भिवाड़ी पहुंचे । भिवाड़ी पहुँचने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अगुवाई की । इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया । स्वागत कार्यक्रम के बाद बीड़ा के सभागार में जिला स्तर के सभी प्रशासनिक और पुलिस विभागों के आला अधिकारी के साथ उनकी मीटिंग ली । सीएस सुधांशु पंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज भिवाड़ी में दो मीटिंग हुई है। भिवाडी के विकास को लेकर चर्चा हुई है।इस बैठक में काफी अधिकारी भिवाडी अलवर और जयपुर से आए थे। भिवाडी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है राज्य के लिए। मुख्यमंत्री जी की भी मंसा है की भिवाडी को काउंटर मैग्नेट टू गुरुग्राम मानेसर, जैसा डवलप करें । और क्या क्या हमें कार्यवाहियां करनी है जिससे भिवाडी की जो पहचान हो सके। आपने देखा होगा कि अभी बजट में भी हाल ही में एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है कि बीड़ा जो अभी तक उद्योग विभाग के अधीन था। उसको पुनः नगरीय विकास विभाग के अधीन कर रहे है। क्योंकि नगर विकास का जो दायरा है वो सिर्फ उद्योग विभाग के दायरे से काफी बड़ा है । और ये माना जाता है की udh के पास रहेगा विकास होगा और बाकी इशूज का एक अच्छा समाधान होगा। पहली बैठक तो बीड़ा से संबंधित थी उसमें कई प्रपोजल प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई ।
Khairthal दूसरी बैठक दो जिलों की थी अलवर खैरथल तिजारा 25-26 हमारे एजेंडा थे । जिसमें सभी विभागों के पॉइंट थे। कुछ पुलिस और क्राइम उससे संबंधित थे। कुछ राजस्व थे रिलेटिव थे। पानी बिजली, चिकित्सा, स्वास्थ्य ,ट्रांसपोर्ट, मेन्यू कलेक्शन और प्लस आपने देखा होगा कि हाल ही में स्टेट ने अपनी पच्चीस फ्लेगशिप योजनाओं चलाई है उनमें में क्या प्रगति हुई है । क्या जिलों में और होना चाहिए, अभी तक कैसा काम हो रहा है इन सभी की समीक्षा की गई है।
Khairthal अधिकारियों के साथ बैठक में भिवाड़ी के विकास, आधारभूत ढांचे, औद्योगिक विस्तार, कानून-व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, मुख्य सचिव पंत अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत करा कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने और जनता को उनका लाभ मिले इस पर निर्देश दिए गये। साथ ही भिवाड़ी एनसीआर से जुड़ा होने के साथ साथ धरातल पर कैसे अधिक से अधिक काम हो उसी को लेकर समीक्षा की खैरथल से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550591104598
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindiarajsthan-d1r
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/bharatpur-7/