JODHPUR // कार्यक्रम की शुरुआत जया सोलंकी ने श्री गणेश वंदना से की

JODHPUR

JODHPUR // लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से हुआ संपन्न।

JODHPUR
JODHPUR

JODHPUR – जोधपुर में लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव का आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम बहुत धूमधाम से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के एक होटल में हुआ जिसमें पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन और शपथ अधिकारी मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव जैन थे और विशिष्ठ अतिथि सिद्धार्थ सोशल सर्विस के चेयरमैन उम्मेद क्लब के महासचिव श्री विनोद सिंहवी जी थे और समाजसेवी अरुण बलाई ग्रीन गैलरी के सी ई ओ सी ए संजय भंडारी, डिप्टी रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार जी संग्राम जी हेमंत मोर्य रीजन चेयरमैन सरिता सुराणा जॉन अध्यक्ष मंजुला अरोड़ा रीजन सचिव नीतू विधानी मंच पर आसीन थे कार्यक्रम की शुरुआत जया सोलंकी ने श्री गणेश वंदना से की,

JODHPUR
JODHPUR

JODHPUR – कार्यक्रम में हंसी खुशी का माहौल बनाया एंकर अरुण सिंह चौहान ने कई प्रतियोगिताएं करवाई जैसे जेंट्स के लिए साड़ी पहनो प्रतियोगिता थी इसलिए महिलाओं के लिए को ज्यादा तेज हंसने वाली प्रतियोगिता की इस तरह कई प्रतियोगिता की सिंगिंग प्रतियोगिता की बहुत सारी प्रतियोगिताएं थी उसमें लगभग अधिकतर लोगों ने पुरस्कार जीते जिसमें महालक्ष्मी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर ज्योत्सना व्यास मिसेज इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी और नेत्री सीमा भवन माथुर जज की भूमिका में थे

बेस्ट सिंगिंग में मनीष व्यास प्रथम द्वितीय योगिता भाटी और आशीष कनौजिया संयुक्त रूप से द स्पेशल अवॉर्ड अमित पेड़ीवाल और अभिलेश बडेरा अन्नू सेठी को दिए गए ड्यूट सॉन्ग बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट

BIKANER // भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *