Jodhpur राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने ली उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने ली उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक
मानवाधिकार संरक्षण पर व्यापक मंथन शिकायत तंत्र का सरलीकरण एवं बालिकाओं की सुरक्षा-पोषण पर दिए विशेष निर्देश

जोधपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आयोग तक जिलों से अपेक्षित संख्या में शिकायतें नहीं पहुँच पा रही हैं, जिसका मुख्य कारण लोगों में शिकायत तंत्र की जानकारी का अभाव है।
इसी उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई, ताकि ज़िलाधिकारियों को मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील किया जा सके और एक सक्रिय शिकायत प्रणाली विकसित की जा सके।गोयल ने कहा कि आमजन को यह समझना बेहद जरूरी है कि मानवाधिकार आयोग उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत है, किंतु जागरूकता के अभाव में आयोग तक आवाज़ ही नहीं पहुँच पाती। उन्होंने कहा कि आयोग की ऑनलाइन शिकायत पद्धति पूर्णतः निःशुल्क और पारदर्शी है।
कोई भी नागरिक आयोग की वेबसाइट https://www.hrcnet.nic.in पर जाकर राज्य अथवा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चुनते हुए अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और शिकायतकर्ता की पहचान एवं शिकायत की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सुरक्षित व पारदर्शी रहती है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ज़िले में मानवाधिकार शिकायत सहायता डेस्क की स्थापना की जाए और ब्लॉक स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएँ।जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट