JODHPUR // जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का आंदोलन 48वें दिन में, पूर्व कुलपति की पत्नी समेत कई वरिष्ठ शिक्षक रहे मौजूद

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कार्मिक शिक्षकों का धरना 48 वें दिन भी रहा जारी।

प्रदर्शन में पेंशनर्स सोसाइटी एवं पेंशनर्स संघर्ष समिति, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में धरना स्थल पर विशिष्ट वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स भारी संख्या में उपस्थित हुए।

जिनमें प्रो के एस गुप्ता, प्रो.एस.एस. टाक, प्रो.आर.के गुप्ता, प्रो. दामोदर शर्मा, प्रो. एस. एन. गर्ग, रामधन डागा , प्रो जहूर खान मेहर, प्रो.बी. एस.सांखला, प्रो.सोभाग माथुर, सरोज सोभाग, प्रो.बी.पी.जैन, प्रो.दीपक बनर्जी, पूर्व कुलपति प्रोफेसर एल एस राठौर की धर्मपत्नी स्नेह लता राठौड़, प्रोफेसर नामा की धर्म पत्नी, प्रो ऊषा तलवार, प्रो प्रभा भंडारी, प्रो एस. एल. माली, लख सिंह राठौड़ ,शमशेर सिंह, पूर्व कुलपति प्रो.भँवर सिंह राजपुरोहित, प्रो गंगा राम जाखड़ , डा ओ.पी.शर्मा, टी.सी गर्ग, प्रो. एम.जी.सोनी, प्रो. कल्पना पुरोहित, प्रो रेनु शर्मा, प्रो. जगमाल सिंह शेखावत, तेजपाल, घीसू लाल , गोपाल चौहान और राधे श्याम शर्मा मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर में दिनेश गोयल की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई