JODHPUR // सुरपुरा नाले पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम ने बुलडोजर से हटाया, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त

खबर जोधपुर से है जहाँ अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कारवाही की गई। निगम आयुक्त उत्तर ने बताया कि नगरनिगम की ओर से जोधपुर शहर की पानी की निकासी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण करवाया जा रहा है।

इस नाला निर्माण क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिए थे, जिन्हें हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त उत्तर के आदेश पर मंगलवार को उपायुक्त सतर्कता जलज घसिया , एएसपी शाहीन, एसीपी मंडोर, थानाधिकारी मंडोर, अतिक्रमण प्रभारी महेन्द्र, सुरेश हंस की टीम ने करीब 100 पुलिस जवानों के जाब्ते के साथ दोनों जोन की अतिक्रमण टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए संपूर्ण जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

कारवाही के दौरान नाले के क्षेत्र में बने दो-तीन रहवासी मकान के घर के आगे अवैध निर्माण को हटाया गया, साथ ही शेष अवैध निर्माण हटाने के लिए स्थानीय लोगों के निवेदन पर आगामी 7 दिन का समय दिया गया।आयुक्त उत्तर ने बताया कि इस क्षेत्र में पूरे जोधपुर बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है साथ ही नाले के पास सर्विस रोड भी प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण जो नाला निर्माण क्षेत्र और सर्विस रोड के बीच आ रहे हैं और जिनका चिन्हीकरण कर नगर निगम उत्तर की ओर से नोटिस जारी किया गया है वह सभी लोग अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा नगर निगम उत्तर की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट