JODHPUR // प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में RDA ने आपातकालीन सेवाएं भी की बंद, दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा ऑडिट की मांग

खबर जोधपुर से है जहाँ 18 जून को RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के रेज़िडेंट डॉक्टर रवि शर्मा की मृत्यु ने संपूर्ण चिकित्सा समुदाय को गहरे आघात में डाल दिया है। यह केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि व्यवस्था की गम्भीर विफलता को उजागर करती है, जो बार-बार रेज़िडेंट्स की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और कार्यस्थल की जवाबदेही को लेकर चेतावनी देती रही है।

बता दे डॉ. रवि शर्मा की पोस्टमार्टम में सामने आए तथ्यों ने इस घटना को गंभीर बना दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि इसमें प्रशासन की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया रहा है। जिस पर कई दिनों से RDA द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर और Pen Down Strike कर विरोध प्रकट किया जा रहा था। परंतु अभी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे डॉक्टर समुदाय में आक्रोश फैला है।
आज RDA इकाइयों के सामूहिक निर्णय और RDA जोधपुर की सर्वसम्मति ने विरोध में सभी Emergency, ICU, EOT और Labour Room जैसी आपातकालीन सेवाएं बन्द रखी। उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टर की मृत्यु के दोषियों को सजा दिलवाने ,परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने और सभी मेडिकल कॉलेजों व हॉस्टलों की सुरक्षा ऑडिट करावाई जाने की मांग रखी उन्होंने चेतावनी दी की अगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट