JODHPUR // जोधपुर में 15 हजार के इनामी विक्रम विश्नोई और भागीरथ दबोचे, बजरी चोरी के पुराने केस में थे फरार

जोधपुर पुलिस ने अवैध बजरी के चल रहे परिवहन और खनन की रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी प्रकरण से वांछित चल रहे 15 हजार इनामी विक्रम विश्नोई और भागीरथ को गिरफ़्तार किया।
जोधपुर पुलिस ने धर पकड अभियान की टीम ने गोपनीय तरीके से जानकारी हासिल 10 हजार इनामी विक्रम विश्नोई और 5 हजार इनामी भागीरथ बिश्नोई को गिरफ्तार किया। अवैध बजरी की रोकथाम हेतु निरंतर कार्रवाई जारी है, मुलजिम ने भाचरणा गांव में पुलिस द्वारा जप्त अवैध बजरी को पुनः भर ले जाने के मामले में 14/02 2024 को पुनः चोरी का मामला दर्ज हुआ था।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जोधपुर पुलिस राजेंद्र पुलिस आयुक्त, राजष्रि उपयुक्त पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
BOLLYWOOD // काजोल की ‘माँ’ फिल्म में मातृत्व, मिथक और हॉरर का इमोशनल संगम