JODHPUR // म्यूटेशन के लिए मांगे ₹2000, जोधपुर एसीबी ने पटवारी को पटवार भवन में दबोचा

बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा के पटवारी को म्यूटेशन भरने की एवज में ₹2000 की रिश्वत राशि लेते एसीबी जोधपुर ग्रामीण की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी ने बताया कि बालेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा के पटवारी दीपक शर्मा के खिलाफ एक परिवादी दलाराम माली निवासी बागावास हॉल निवास बालेसर ने म्यूटेशन भरने की एवज में ₹2000 की रिश्वत राशि मांगने की शिकायत 12 जून को ब्यूरो में दर्ज करवाई गई ।
3 जून को शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद कल मंगलवार को शाम के समय ग्राम पंचायत बेलवा के पटवार भवन में जोधपुर ग्रामीण एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी दीपक शर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी जयपुर को ₹2000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि परिवादी ने एक खेत लिया था। जिसका म्यूटेशन भरवाने की एवज में पिछले काफी समय से पटवारी चक्कर कटवा रहा था। पटवारी से जब यह काम करने के लिए कहा तो उसने ₹2000 की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत दर्ज करवाने के बाद जोधपुर ग्रामीण एसीबी की टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी, सीआई मनीष चौधरी और उनकी टीम ने बेलवा के पटवार भवन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
JODHPUR // उत्सव सेवा संस्थान ने किया पोस्टर विमोचन
KHAIRTHAL-TIJARA // झाड़का और पतलिया में लगाए अंत्योदय शिविर