JODHPUR // जोधपुर में उत्सव सेवा संस्थान की नई पहल, गली के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

उत्सव सेवा संस्थान, जोधपुर में मंगलवार को पोस्टर विमोचन व प्रेस वार्ता रखी गई। जिसमे संस्थान की अध्यक्ष संगीता सांखला व सहयोगी भगवान सिंह सांखला ने बताया कि आज संस्थान का पोस्टर विमोचन माली सैनिक क्षत्रिय समाज सुरसागर के अध्यक्ष रणवीर सिंह परिहार द्वारा किया गया और शपथग्रहण समारोह आज सैनीक क्षत्रिय माली संस्था धर्मशाला कालुराम जी की बावडी पर रखा गया।
सहयोगी भगवान सिंह सांखला ने बताया कि यह संस्था गरीब बच्चे जो गलीयों में कचरा बिन रहे है, उनको निशुल्क शिक्षा दी जायेगी, गरीब बच्चीयों की शादियां करना, पशु पक्षीयों की अन जल की व्यवस्था करना, कच्ची बस्तीयों में मेडीकल शिविर लगाना, सर्दियों में गर्म कपडे बांटना, पर्यावरण की दृष्टि से पोधारोपन अभियान चलाना, नशा को छुडाने के लिए कच्ची बस्तीयों में सेमीनार करना, रक्तदान शिविर आयोजन करना, स्वतंत्रता सेनानीयों की पुण्यतिथि पर श्रदांजली कार्यक्रम करना ऐसे कई कार्यक्रम इस संस्था द्वारा किये जायेंगे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
KHAIRTHAL-TIJARA // झाड़का और पतलिया में लगाए अंत्योदय शिविर