Jodhpur// केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया जैसलमेर का दौरा

जीएसटी काउंसिंल की मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर का दौरा किया. वित्त मंत्री ने भारत-पाक स्थित तनोट माता (Tanot Mata) के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की. राजस्थान फ्रंटियर आईजी एमएल गर्ग ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान वित्त मंत्री ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. BSF ने विशेष गार्ड द्वारा वित्त मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
केंद्रीय वित्त मंत्री विश्व विख्यात सोनार को निहारने भी पहुंचीं. सोनार दुर्ग स्थित ऐतिहासिक धरोहर के साथ जैसलमेर के इतिहास की भी जानकारी ली. यहां की कलात्मकता और भव्यता वह अभिभूत हो गई. इस दौरान सोनार दुर्ग की गलियों में पैदल यात्रा की और दुर्ग स्थित जैन मंदिर का भी अवलोकन किया. इसके बाद फोर्ट पैलेस म्यूजियम पहुंची. जहां पाट गुरु सूर्यप्रकाश गोपा ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया.
वित्त मंत्री ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए निर्णयों को देश की आर्थिक मजबूती और जनता के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग, निर्यात, चिकित्सा, और सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन बनाते हुए नीति निर्माण कर रही है. इन सुधारों से व्यापारियों और आम जनता को जीएसटी का सकारात्मक प्रभाव महसूस होगा. साथ ही, रक्षा और चिकित्सा क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे. वित्त मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में जीएसटी काउंसिल कुछ और बड़े फैसले ले सकती है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/