JODHPUR // स्वच्छता संरक्षण 2025 के तहत जोधपुर नगर निगम उत्तर की बड़ी कार्रवाई, भदवासिया मंडी से जब्त किए 35 कार्टून प्लास्टिक डिस्पोजल

जोधपुर में 23 जून को नगर निगम उत्तर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत। सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए। 35 कार्टून सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल जब्त किया है।

नगर निगम उपायुक्त उत्तर में बताया सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बावजूद भी सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पॉलिथीन जब्ती प्रभारी को प्रभावी कार्यवही के निर्देश दिए गए। सोमवार को पॉलिथीन जब्ती प्रभारी पंकज पंडित की टीम ने भदवासिया मंडी में कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान दो पिकअप और एक लोडिंग टैक्सी में सिंगल यूज डिस्पोजल सामग्री आने की जानकारी मिली। जिस पर तीनों गाड़ी को रोक कर जांच की गई। तीनों वाहनों में 35 कार्टून में प्लास्टिक ग्लास भरे थे। नगर निगम उत्तर की टीम ने मौके पर ही 35 कार्टून सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही कहा प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने में अपनी भागीदारी निभाए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
CHITTORGARH // सुभाष चौक घोषित ‘नो-वेंडिंग ज़ोन’, अतिक्रमण हटाया
BIKANER // बीकानेर में फल बगीचों को मिलेगा अनुदान
TONK // टोंक में जुली और डोटासरा का स्वागत, सरकार पर साधा निशाना