JODHPUR // IOCL की CSR पहल के तहत दिव्यांगजनों के लिए विशाल शिविर, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रहे मुख्य अतिथि

जोधपुर में जिला प्रशासन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से दिव्यांगजनों की सहायतार्थ विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन मोटर मचेंट एसोसिएशन हॉल में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जीव जंतु कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, IOCL के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, मनोज गुप्ता, शहर विधायक अतुल भंसाली, उपमहापौर किशन लड्डा उपस्थित थे।
अतिथियों ने IOCL के CSR पहल के अन्तर्गत दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईनसाइकिल, व्हील चेयर, सुगम्य केन, कान की मशीन, चेयर कहुंनी बैसाखी, CP चेयर, छड़ी, वॉकर, चेयर वाली छड़ी व बैसाखी जैसे सहायक उपकरण पूर्व में चयनित दिव्यांगजनों को वितरित किए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
BIKANER // खाद्य मंत्री गोदारा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश