JODHPUR // जोधपुर में कचरे के ढेर में मिली बमनुमा वस्तु से हड़कंप, आर्मी ने संभाला मोर्चा

खबर जोधपुर से है जहाँ जोधपुर के बासनी क्षेत्र में कल सुबह सरस की डेरी के पास कचरे के ढेर में बमनुमा वस्तु मिली जिससे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर बासनी थानाधिकारी नितिन दवे जाप्ते के साथ पहुंचे और वहां से लोगों को दूर हटाया। बमनुमा वस्तु को देखते हुए दहशत ना फैले इसके लिए जाप्ता तैनात किया गया। इसके बारे में पुलिस अधिकारी ने मौके पर आर्मी को कॉल किया और तुरंत प्रभाव से आर्मी मौके पर पहुंचकर बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद वहां के लोगों में शांति का माहौल देखने को मिला।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
TONK // बिजली समस्या से परेशान होकर लोगो ने अधिशासी अभियंता सौंपा ज्ञापन
JAIPUR // चाकसू पुलिस की बड़ी कार्रवाई
DHOLPUR // धौलपुर कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन