Jodhpur// सुशासन सप्ताह (19 से 24 दिसंबर तक) प्रशासन गाँवों की ओर अभियान का होगा आयोजन जिला कलक्टर ने ली बैठक, कार्य योजना पर की चर्चा

जोधपुर, जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि नागरिक सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सुशासन सप्ताह जोधपुर सहित संपूर्ण प्रदेश में 19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा।उन्होंने जिला स्तर पर प्रत्येक घोषणा की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जोधपुरज़िला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जिला स्तर पर प्रत्येक घोषणा की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशीलता से लागू करे ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके ।
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित प्रशासन गांव की ओर अभियान व अन्य कार्यक्रमों की कार्य योजना एवं तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर- 2024’ अभियान के तहत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना और विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की तात्कालिक उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों में नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों एवं लंबित मामलों का सत्यापन कर उन्हें निस्तारित किया जाएगा। साथ ही, सभी उपखंड अधिकारियों को उनके संबंधित क्षेत्र का शिविर प्रभारी नियुक्त किया है, ताकि सभी गतिविधियां सुनियोजित और सुचारु रूप से संचालित हो सकें
इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम ) श्री जवाहर चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) श्री सुरेंद्र सिंह पुरोहित सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद थे
रिपोर्टर, गंगा सिंह परिहार
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/