Jodhpur// ट्रेलर के चपेट में आई बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

जोधपुर बाईपास नापासर नापासर घंटों तक लगा जाम प्रशासन बीकानेर पर एवं उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रही है
जोधपुर बाईपास नापासर पर घंटों तक लगा रहता है जाम , यहाँ प्रशासन बीकानेर एवं उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है रोज दुर्घटनाएं, व्यास कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रचार मौके पर पहुंचे गाड़ी में लगी हुई आग को काबू में पाया गया , मौके पर गुसाई ग्रामीणों लोगो को पुलिस ने समजाकर जाम खुलवाया , ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग की और बोले – स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन नहीं सुन रहा है
बता दे , दोनों और साइड में दो-दो किलोमीटर तक लगा जाम वाहन चालक हो रहे हैं परेशान आए दिन की दुर्घटना का कारण स्पीड ब्रेकर ना होना बताया गया है
ब्यूरो चीफ शिव तवानियां बीकानेर कि रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/