Jodhpur// एकलव्य युवा संस्थान के 14 वे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कल रविवार 9 फरवरी को एकलव्य युवा संस्थान के 14 वे स्थापना दिवस पर श्री रविशंकर बल्ड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) गीता भवन में संस्था द्वारा लगातार 14 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष विरेंद्र केलावा ने बताया कि शिविर भाजपा जोधपुर शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष कीर्तिसिंह भील, बाबा रामदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़, डॉ कृष्णा गहलोत, प्रेमसिंह कालुंधा, ढलाराम घटाड ने सभी रक्तदाताओं का दुप्पटा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में अक्षय नांदडी, धर्माराम बाघेला, विक्रम जागटिया, उमेश चौहान, सुनील बुरट, अनिल जागटिया, दिनेश मलगट, कैलाश जागटिया, रमेश कड़वा, कुलदीप जागटिया हीरसिंह चारण, सूरज परिहार, योगेश गोयल ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन संतोष सजाड़ा और रवि देवातड़ा ने की।
जोधपुर से दिनश गोयल की रिपोर्ट