Jodhpur// 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

jodhpur

Jodhpur// 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

jodhpur
jodhpur

श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज विद्यानगर जोधपुर की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यानगर भवन में बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यानगर समाज के अध्यक्ष श्री भीमराज जी राखेचा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राधेश्याम जी तंवर (भामाशाह) ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश जी चावड़ा अध्यक्ष न्याति रातानाडा ,कबूलाल जी दहिया पार्षद,गंगाराम जी चौहान ,मदन जी चावड़ा, प्रेम जी चावड़ा के रूप में विराजमान हुए तथा मुख्य अतिथि राधेशयाम जी तंवर के कर कमलों द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया ।

सचिव प्रकाश पवार एडवोकेट ने बताया कि सभी अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण का स्वागत किया गया,इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशुलाल जी दहिया, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल जी दहिया, पूर्व पार्षद जयप्रकाश जी राखेचा पूर्व अध्यक्ष हुकमाराम जी दहिया, पूर्व सचिव ओमप्रकाश तंवर, महेंद्र सिंह जी दहिया,ने देश भक्ति से प्रेरित अपना उद्बोधन दिया, तत्पश्चात श्री सुरेश जी गोयल और अशोक जी तंवर ने अपनी मधुर वाणी से देश भक्ति के मधुर गीतों की प्रस्तुति की जिस पर उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने जोरदार तालिया के साथ देशभक्ति के तराने साथ-साथ गुन गुनाए ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सत्यनारायण दहिया, हनुमान चावड़ा, विजय कुमार तंवर, शैतान सिंह दहिया कमल किशोर गोयल ,जगदीश तंवर डेरिया, मूलचंद दहिया, मनोज दहिया ,भीमराज चावड़ा,ओमप्रकाश तंवर खिरजा, गजेंद्र चौहान, मांगीलाल दहिया,नरपत गोयल,संपत राज राखेचा, राहुल सोलंकी, राधेश्याम गोयल, किशन चावड़ा, विजयप्रकाश तंवर,गणेश दहिया ,दीपाराम चौहान, बाबूलाल जी दहिया अध्यक्ष शेरगढ़, परमसुख दहिया, मिश्रीलाल गोयल, मिश्रीलाल गोयल , गोपीकिशन चौहान, लिखमाराम परिहार, मोहनलाल सोलकी,राधेश्याम दहिया ,कन्हैयालाल तंवर,दीपाराम जी सोलंकी,जसराज गोयल , अमानाराम दहिया,कन्हैयालाल दहिया, तैजाराम राखेचा,इत्यादि समाज बंधु उपस्थित है कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव प्रकाश पवार एडवोकेट ने किया ,धन्यवाद अध्यक्ष भीमराज राखेचा ने सभी उपस्थित महानुभावों को प्रेषित किया

जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *