Jodhpur// सचिव पुखराज गहलोत ने छात्र-छात्राओं को नालसा योजनाओं से करावाया अवगत

jodhpur

Jodhpur// सचिव पुखराज गहलोत ने छात्र-छात्राओं को नालसा योजनाओं से करावाया अवगत

jodhpur
jodhpur

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने गुरुवार को ऐश्वर्या विधि महाविद्यालय, जोधपुर का दौरा किया और वहां अध्ययनरत विधि छात्र-छात्राओं को नालसा की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया। इनमें मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2024, बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2024 और गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 शामिल हैं।  

पुखराज गहलोत ने विद्यार्थियों को इन योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और धरातल पर इनके सफल क्रियान्वयन के लिए रील और लघु फिल्म बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता न केवल विधि विद्यार्थियों के लिए एक रचनात्मक अवसर है, बल्कि इन योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में भी सहायक होगी। 

इस अवसर पर विधि विद्यार्थियों ने योजनाओं की विषयवस्तु को गहराई से समझा और अपनी सक्रिय भागीदारी के प्रति रुचि दिखाई।

जोधपुर से गंगा सिंह परिहार की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *