Jodhpur//जोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैंड की 9 युवतियां पकड़ी:बिना रजिस्ट्रेशन के रुकी हुई थी, कार्रवाई में 17 की गिरफ्तारी हुई

jodhpur

Jodhpur// जोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैंड की 9 युवतियां पकड़ी:बिना रजिस्ट्रेशन के रुकी हुई थी, कार्रवाई में 17 की गिरफ्तारी हुई..!!

jodhpur
jodhpur

जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में कई जगह पर अनैतिक गतिविधियां भी की जा रही है। पूर्व में भी कई कार्रवाई इसको लेकर की गई है। इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियां थम नहीं रही है। इसी को लेकर जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस की ओर से वन मोर स्पा पर कार्रवाई की गई। यहां पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां 12 युवतियां और पांच युवक मिले इन सभी को BNS की धारा 170/ 126 में गिरफ्तार किया गया। इनमें से गिरफ्तार नो युवतियां थाईलैंड की है।

सरदारपुरा थाने के थाना प्रभारी विश्राम मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एसीपी छवी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नौवीं रोड पर संचालित अवैध स्पा सेंटर वन मोर पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। यहां पर विदेश की 9 युवतियां मिली जो थाईलैंड की रहने वाली थी। इन युवतियों के सी फॉर्म भी नहीं भरवाए गए थे। इसके चलते सीआईडी जॉन जोधपुर को सूचना दी गई। मामला विदेशी नागरिकों से संबंधित होने के चलते विदेशी अधिनियम 1946 का उल्लंघन करने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा तीन भारतीय युवतियों सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार थाईलैंड की युवतियां मिस आर्फे, शशिकरण सुखजीत, यानिशा वांगमत्थाई, मीना थान्यकरणपुष, सुकन्या मावो, सुजीता फेटपासोट, सौंपोगर, बटसरफॉन आरगी, मातिगा बिना सी फॉर्म के रह रही थी। इस मामले में तीन अन्य युवतियां कपिल पुत्री पदम बहादुर निवासी U ब्लॉक शकूरपुर पूर्वी दिल्ली, रिया पुत्री प्रदीप कुमार पंजाबी निवासी रोहिणी सेक्टर 6 सेक्टर 5 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और अनु शर्मा पुत्री पदम शर्मा निवासी प्लॉट नंबर 3 गली नंबर 12 महिपालपुर साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। उसके अलावा मौके से अतीक रहमान, मोहम्मद जूनाइल, अनिल कुमार, शंकर सिंघानिया और केशव अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इसको लेकर अनिल कुमार पुत्र पीताम्बर माहेश्वरी निवासी श्याम नगर पाल रोड के खिलाफ बिना रजिस्ट्रेशन व सी फॉर्म तथा विदेशी पंजीयन अधिकारी जोधपुर शहर को सूचित किए बिना विदेशी नागरिकों को अपने गेस्ट हाउस में अवैध रूप से ठहराने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि से पूर्व भी सरदारपुरा में स्पा सेंटर से पुलिस ने दो थाईलैंड की युवतियों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद थाईलैंड की युवतियों को अवैध तरीके से जोधपुर में स्पा सेंटर में रुकवाया जा रहा है।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *