Jodhpur// गहलोत जोधपुर दौरे पर निकले तो कसा तंज लोकेश शर्मा ने , बोले- डर ने बनवाया दौरा

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में दौरे पर उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में उनके लापता होने के पोस्टर लगने के बाद सियासत गर्म है. गहलोत के गृह जिले में पोस्टर लगने के बाद वह जब जोधपुर पहुंचे तो उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि गहलोत डर के चलते यहां पहुंचे हैं. हाल ही में अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर जोधपुर में उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में लगे हुए नजर आए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी सफर में सरदारपुरा को उनका मजबूत गढ़ माना जाता है. ऐसे में लोगों द्वारा ऐसे पोस्टर लगे तो चर्चाएं भी तेज हुई. इसी बीच बीते रविवार (5 जनवरी) को वह जोधपुर पहुंचे और आज जयपुर के लिए रवाना होंगे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/