JODHPUR // तेज बारिश से जोधपुर में पावटा इलाके में जमीन धंसी, कई वाहन दबे, बड़ा हादसा टला
जोधपुर में 13 जलाई को रविवार को तेज बारिश ने जोधपुर वासियों को दी राहत। जोधपुर के आज दिन में मौसम सक्रिय होने से शहर के कई इलाकों में बारिश ने हाहाकार मचा दिया।

बारिश होने पर तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली जहा बारिश से पहले तापमान 37 डिग्री था, वहीं बारिश के बाद 26 डिग्री तक देखने को मिला।
तेज बारिश के दौरान पावटा द्वितीय पोलो में धंसी जमीन धंसने से मकान की दीवार गिरी। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई क्षेत्रवासियों के अनुसार PHD विभाग ने पिछले कई दिनों से नाला खोद रखा है। दीवार गिरने से कई दो पहिया वाहन दबे एक बड़ा हादसा होने से टला।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
TONK // पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सजा रंग मल्हार कला पर्व