JODHPUR // पात्र व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाए कारगार साबित

JODHPUR – जोधपुर में केन्दीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाड़ के सहयोग से विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में ’’केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकसित भारत/2047’’ पर विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पावती कुड़ीवाल ने बताया कि भारत ने आर्थिक, सामाजिक और वैश्रिक मंच पर उल्लेखनीय प्रगति की है तथा आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया-मैक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने निवेश और नवाचार को बढ़ाया मिला।
इसी अवसर पर विद्यालय के व्याख्यता प्रकाश डारा ने बताया की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, महिला शक्तिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।इसी अवसर पर विद्यालय की शारीरिक शिक्षक सरोज चौधरी ने प्रधानमंत्री फिट इंडिया पर ज्ञानवर्धक व प्रभावी जानकारी प्रदान कीं।
JODHPUR – कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के के. आर. सोनी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना- स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगुन्तको का विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनश गोयल की रिपोर्ट