JODHPUR // राजस्थानियों पर हमला बर्दाश्त नहीं  

JODHPUR

JODHPUR // राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, दिवराया ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हो

 

JODHPUR – जोधपुर में युवा कांग्रेस जोधपुर द्वारा देहात जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में महाराष्ट् में भाषा विवाद के बीच राजस्थानियों से हुई मारपीट के विरोध में जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की,.दिवराया ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हो. इस तरह की हिंसा व राजस्थानियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय’ बताते हुए राष्ट्रपति से तत्काल कार्रवाई की,भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है और यहां हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है.

JODHPUR
JODHPUR

JODHPUR – यही हमारी पहचान है और यही हमारी ताकत. भाषा के नाम पर विवाद पैदा करना और लोगों को निशाना बनाना संविधान और देश की आत्मा के खिलाफ है,.हिंदी भारत की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. ऐसे में किसी राज्य में हिंदी भाषियों को अपमानित करना या मारपीट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक खतरनाक सोच है, जो देश की एकता को कमजोर कर सकती है,राजस्थान के लोग देश के हर कोने में रहते हैं, काम करते हैं और विकास में योगदान देते हैं. ऐसे में उनके साथ ऐसा व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि यह पूरे राजस्थान के सम्मान पर चोट है.इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे..

 

ज्ञापन के दौरान अभिमन्यु चौधरी,गौरव गहलोत,शेलेन्द्र शर्वा,ललित जनागल,आनंद परिहार,अभिषेक मेहरा,राहुल जमेरिया,राजू चौहान, आशीष सिंगाड़िया,संजय गुनपाल इत्यादि के साथ कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे,

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट

BADI // मोहर्रम पर निकाले गए ताजिए, मातमी धुनों के बीच अकीदतमंदों ने पेश की श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *