Jaislmer// जैसलमेर पोकरण मिलिट्री में तारबंदी को पार करके घुसे संदिग्ध शख्स जवानों ने पकडा ,

jaislmer

Jaislmer// जैसलमेर पोकरण मिलिट्री में तारबंदी को पार करके घुसे संदिग्ध शख्स जवानों ने पकडा ,

jaislmer
jaislmer

राजस्थान के जैसलमेर जिले में तारबंदी को पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसे संदिग्ध शख्स को आर्मी के जवानों ने पकड़ लिया है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सोमवार देर रात उससे गहनता से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया है.
संदिग्ध युवक का कहना है कि वो लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला है. लेकिन बातचीत में वो मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का यूज कर रहा है. जब आर्मी जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कोई आईडी भी नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके.

पूछताछ के दौरान संदिग्ध शख्स ने जिस लॉकेशन पर ठहरने के बारे में आर्मी को बताया था, वहां वेरिफिकेशन में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. जांच में पता चला है कि इस नाम का कोई शख्स वहां रुका ही नहीं है. इससे आर्मी का शक बढ़ता जा रहा है.
बहरहाल मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध शख्स को पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ होगी .जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि पहले भी इसी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा जा चुका है. 

 

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *