Jaipur// जयपुर हादसे होने के कारण राजस्थान सरकारमृतकों के परिवार को 5-5 लाख तो घायलों को 1-1 लाख रुपये देगी

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोग वेंटिलेर पर हैं. 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि वे 50 फीसदी तक जल चुके हैं. SMS अस्तपाल में भर्ती कराए गए कुल 43 घायलों में से इस वक्त 28 का इलाज जारी है.
डॉक्टर्स की छुट्टी कैंसिल करके उन्हें अस्पताल बुला लिया गया है. डॉक्टर्स की देखरेख में सभी मरीजों का इलाज हो रहा है. घायलों के परिजनों को परेशानी न हो, इसीलिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
इस हादसे में राजस्थान सरकार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि वे मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने SMS अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
इस हादसे की जांच परिवहन विभाग कराएगा. इस काम के लिए जल्द ही अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें परिवहन, NHAI, पुलिस, मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. यह कमेटी हादसे की विस्तृत जांच कर परिवहन सचिव को रिपोर्ट सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/