Jaipur// जयपुर 200 फिट रोड पर सड़क हादसा ड्राइवर फसा गाड़ी के अंदर

आज जयपुर में प्रधान मंत्री मोदी के कार्यक्रम के कारण वैसे ही जहा ट्रैफिक बहोत ज्यादा स्लो थी ट्रैफिक को लेकर लोगो को वैसे ही बहोत जयादा परेशानियों का सामना करना पड़ ही रहा था इसी बिच एक भीषण दुर्घटना और हो जाती है
बता दे की आज जयपुर स्थित 200 फिट रोड पर एक ही कंपनी के दो गाड़ियों के टकरा जाने से पीछे से आरहे गाड़ी का एक्सेल टूट गया और ट्रक के केबिन को बहोत ही ज्यादा नुकसान हुआ साथ ही ट्रक चला रहे ड्राइवर को भी गंभीर चोट आयी है खबर लिखे जाने तक ड्राइवर अब्भी केबिन में फसा हुआ है जिसको निकलने की जद्दोजहद जारी है बता फदे की मौके पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी सहित नजदीकी थाना इंचार्ज गजेंदर सिंह भी के साथ कई पुलिस कर्मी मौजूद थे जो ड्राइवर को सही सलामत निकलने के साथ ट्रैफिक को भी कण्ट्रोल करते नजर आये
जयपुर से जयपाल सिंह राठौर की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/